Showing posts with label childhood. Show all posts
Showing posts with label childhood. Show all posts

Tuesday, April 30, 2013

Bachpana

एक  बचपना था तभी ऐसे
झुंझला जाते थे छोटी बातों में नजाने क्यू और कैसे  ,
धडकने तेज़ हो जाती और आँखें कपकपाती
मनो लाल रंग कोइला का हो वैसे !

आज हस्ते हैं उन खयालो में ऐसे ,
मुस्कुराते हैं सोच कर नादानीया थी कैसे ,
ज़हन में कुछ बेचैनिय बस जाती थी
वजय का अता पता न होता वैसे !

कुछ समां पते उस वक़्त में हस्ते  हुए ऐसे ,
रह जाती वोह यादें एक चेहेकती हसी जैसे ,
खुद पर हसना इतना मुश्किल भी न था
पर वोह बचपना कहाँ हँसा पता हमे वैसे !

कुछ बदल पाते उन गुज़रे लम्हों को ऐसे ,
उन गुजरे कल में तबदीली होती आज जैसे ,
कुछ तसल्ली और संतोषण शायद ज़यादा होता
पर गुजरे वक़्त के बाद ही ,
      बचपने का एह्सास होता हैं वैसे !!

- Kiran Hegde